सुविधाएँ

1. 200 प्रतिभागियों के लगभग आयोजित आवासीय शिविर करने की क्षमता।

2. लगभग 70 कमरे विभिन्न आकारों के (हर कमरे में दो व्यक्तियों से लेकर 7-8 व्यक्तियों तक)।

3. मुख्य शिविर हॉल (भूमि मंज़िल पर) लगभग 250 व्यक्तियों को समर्थित कर सकता है।

4. दो अध्ययन हॉल और भी हैं (एक भूमि मंज़िल पर, एक पहले मंज़िल पर) जिनकी क्षमता लगभग प्रति हॉल 100 प्रतिभागीयों की है। लिफ्ट उपलब्ध नहीं है।

5. सभी कमरों में गीज़र्स के साथ संलग्न बाथरूम हैं।

6. सभी कमरों में एयर कंडीशनिंग है।

7. बड़ा भोजन क्षेत्र।

8. बड़े लॉन्स।

9. पार्किंग उपलब्ध है।

10. संस्थान लगभग 4 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है।

WhatsApp Image 2024-01-15 at 11.54.21 AM (1)

चित्र संक्षेप।

WhatsApp Image 2024-01-15 at 11.54.21 AM
WhatsApp Image 2024-01-15 at 11.54.20 AM
WhatsApp Image 2024-01-15 at 11.54.19 AM
WhatsApp Image 2024-01-15 at 11.54.19 AM (1)

घोषणा

अध्ययन शिविर (3 माह) अभ्युदय संस्थान धनौरा, हापुड़ (NCR) (मानवीय शिक्षा शोध एवं अध्ययन केंद्र) आधार:- मध्यस्थ दर्शन, प्रणेता:- श्रद्धेय श्री ए० नागराज जी
अवधि: 11 जुलाई 2023 से 10 अक्तूबर 2023

• इस सत्र का उद्देश्य दर्शन से जुड़ने वाले नए मित्रों के लिए वांग्मय को पढ़कर समझने की प्रक्रिया को सुगम बनाना है।

• साथ ही पुराने सभी मित्र अपने समय की उपलब्धता के अनुसार इस अध्ययन-अध्यापन की प्रक्रिया में योगदान देने व स्वयं लाभान्वित होने के लिए सपरिवार आमंत्रित हैं।

• इस शिविर में श्री सोम भाई जी अधिकतर समय उपलब्ध रहेंगे

अध्ययन कार्यक्रम 

11 जुलाई—– उद्घाटन – उद्घाटन सत्र में आदरणीया अम्बा दीदी और श्री साधन भाई जी व अन्य लोग उपस्थित रहेंगे 

1. परिचय शिविर overview और अध्ययन विंदु overview
(11 से 24 जुलाई)

• श्री सोम भाई जी
• श्री संजीव चोपड़ा भाई जी
• श्री श्रवण शुक्ल भाई जी

2. मानव व्यवहार दर्शन
(25 जुलाई से 23 अगस्त)

• श्री अशोक गोपाला भाई जी
(25 जुलाई से 3 अगस्त)
• श्री योगेश भाई जी
(4 से 13 अगस्त)
• श्री साधन भाई जी
(14 से 23 अगस्त)

3.व्यवहारात्मक जनवाद
(24 से 31 अगस्त)

• श्री संजीव चोपड़ा भाई जी
(24 से 27 अगस्त)
• श्री संजीव त्यागी भाई जी
(28 से 31 अगस्त)

4.समाधानात्मक भौतिकवाद
(1 से 12 सितम्बर)

• श्री सुरेन्द्र पाल भाई जी
(1 से 6 सितम्बर)
• श्रीराम भाई जी
(7 से 12 सितम्बर)

5.अनुभवात्मक अध्यात्मवाद
(13 से 24 सितम्बर)

• श्री राकेश गुप्ता भाई जी
(13 से 18 सितम्बर)
• डॉ0 सुरेंद्र पाठक भाई जी
(19 से 24 सितम्बर)

6.आवर्तनशील अर्थशास्त्र
(25 सितम्बर से 6 अक्टूबर)

• श्री अजय भाई जैन जी
(25 से 30 सितम्बर)
• श्री भारत भूषण भाई जी/
श्री संकेत भाई जी
(1 से 6 अक्टूबर)

7.प्रस्तुति
(7 से 10 अक्टूबर)

• श्री सोम भाई जी
• श्री संजीव चोपड़ा भाई जी
• श्री श्रवण शुक्ल भाई जी
10 अक्तूबर———– समापन

लोकेशन :

• नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से 65 किलोमीटर दूरी पर

• दिल्ली एयरपोर्ट से 75 किलोमीटर की दूरी पर

• रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट से कैब की सेवा उपलब्ध है।

• आनंद विहार बस अड्डे से हापुड़ तक की नॉन ए0सी0 बस मिलती है।

• आनंद विहार मेट्रो स्टेशन के पास उत्तर प्रदेश का कौशाम्बी बस अड्डा है यहां से हर आधे घंटे पर हापुड़ के लिए नॉन ए0सी0 बस सेवा उपलब्ध है।

• हापुड़ से अभ्युदय संस्थान धनौरा की दूरी 3 किलोमीटर है वहां के लिए अम्बेडकर चौक से रिज़र्व ऑटो टैक्सी मिल जाती है।

नोट :

• यह अध्ययन शिविर है, जो भी शिविर में आना चाहते हैं उनके लिए कम से कम एक जीवन विद्या परिचय शिविर करना बहुत ही जरुरी है, जो भी परिचय शिविर किये हों कृपया वही रजिस्ट्रेशन करवाये

• यह तीन माह का आवासीय शिविर है।

• शिविर निःशुल्क है, लेकिन भोजन व अन्य व्यय हेतु योगदान अपेक्षित है।

• अपेक्षित योगदान राशि: रु0 300/- प्रति व्यक्ति प्रतिदिन शिविर में भाग लेने के लिए योगदान राशि कोई बाधा नहीं है।

• जो लोग इस शिविर में शामिल होना चाहते हैं, वे पंजीकरण के लिए निम्नलिखित फॉर्म लिंक को भरें ।

•फॉर्म भरने में कोई कठिनाई होने पर कृपया नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें।

आमंत्रण कर्ता / संपर्क:

1.श्री विनुभाई जी मांडविया (सूरत) 98258 05054

2. श्री कमल मंगल जी (अहमदाबाद) 96240 00855 

3. श्री दशरथभाई जी पटेल (अहमदाबाद) 91672 10151

4. श्री अरिस्टो महाजन (दिल्ली) 9811318494

5. श्री श्रवण कुमार शुक्ल (दिल्ली) 8826957174

6. श्री संजीव चोपड़ा जी (दिल्ली) 9811141311

7. श्री संजीव त्यागी जी (हापुड़) 9313085631